हिन्द मजदुर सभा की प्रदेश स्तरीय बैठक

धनबाद : आज धनबाद के बैंक मोड़ पोद्दार रेसीडेंसी में हिन्द मजदुर सभा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई जिसमें यूनियनो के बकाया शूल्क का भुगतान , आने वाले दिनो में सभा द्वारा बुलाई जाने वाली सम्मेलन की तिथि एवं स्थल का चयन , सम्मेलन में आने वाले डेलीगेटस का चयन आदि मुददे पर विचार विमर्श किया गया .


बैठक में मुख्य रूप से एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष गिरीनाथ सिंह , केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह झरिया विधायक संजीव सिंह , एचएमएस से सम्बंध सभी युनियनों के एक -एक पदाधिकारी कई जिलो से उपस्थित हुए . मौके पर झरिया विधायक सह एचएमएस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा की पूरे देश में सभी ट्रेड यूनियन एचएमएस से सम्बद्ध है बावजूद झारखण्ड व बिहार के यूनियन अब भी इस संगठन से जुड़े नहीं हुए हैं .

इसी को लेकर आज प्रांतीय बैठक के दौरान आगामी 5 जून को धनबाद में प्रदेश स्तरीय बैठक की जाएगी जिसमे मजदुर हितों पर चर्चा के साथ साथ संगठन के पदाधिकारियों का चयन भी किया जायेगा.

Web Title : REUNIÓN HIND MAZDOOR SABHA DEL NIVEL ESTADO