लूट का आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : कतरास कपड़ा पट्टी स्थित सोना—चांदी कारीगरी की दूकान से पिस्तौल का भय दिखाकर सोना एवं नकदी सहित मोबाईल लूटेरा मनोज प्रजापति को धनबाद पुलिस ने गया से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार लूटेरा मनोज प्रजापति गया का निवासी है, उसका संबंध अंतर प्रांतीय गिरोह से रहा है.

वर्ष 2014—15 अक्टूबर को मनोज अपने बाकी साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस लगातार अपराधी की खोजबीन कर रही थी.

आखिर छः माह के बाद एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.

धनबाद एसपी राकेश बंसल ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सोना—चांदी कारीगर के दूकान से इस गिरोह ने करीब 130 ग्राम जेवरात, नकद 10 हजार रूपया और मोबाईल लूटा था.

इस गिरफ्तारी से पुलिस को अन्य लूटकांड का भी अहम सुराग मिला है.

बिहार के आरा से 16 कलोग्राम सोना व पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 36 किलोग्राम सोना लूटकांड में यह गिरोह संलिप्त रहा है.

गिरोह में शामिल अन्य लूटेरों को भी पुलिस तलाश कर रही है.

Web Title : ROBBERY ACCUSED ARRESTED