छात्राओं ने किया सड़क जाम, वार्डन गिरफ्तार

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के निकट सुशीला सिन्हा गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने एसपी आवास के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्राएं हॉस्टल वार्डन की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी.

छात्राओं की शिकायत है कि हॉस्टल में अच्छा खाना नहीं दिया जाता. खाना में कीड़े—मकोड़े भी परोस दिया जाता है. 

दाल में मांड़ डालकर परोस दिया जाता है.

हॉस्टल प्रबंधन से शिकायत करने के बाद भी खाना का स्तर नहीं सुधर रहा है, उल्टे छात्राओं को हॉस्टल से बाहर कर देने और खाना बंद करने की धमकियां दी जाती है.

विरोध करने पर हॉस्टल प्रबंधन ने मंगलवार का खाना बंद कर दिया.

सड़क जाम करने के बाद डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर अमित वहां पहुंचे और छात्राओं को समझाकर हटाने का प्रयास किया.

डीएसपी से वार्डन की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद ही छात्राएं सड़क से हटी.

पुलिस वार्डन व रसोईया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

 

Web Title : GIRLS STUDENTS BLOCKED ROAD WARDEN ARRESTED