पॉलिटेक्निक में लगा रहा घंटों जाम

धनबाद: इवीएम मशीन को लेकर पॉलिटेक्निक में गर्म हुए माहौल का खामियाजा स्कूली छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा. जिस वक्त माहौल गर्म हुआ था उस वक्त स्कूलों में छूट्टी हुआ था. सड़क पर लगी भीड़ और वाहनों की कतार के कारण स्कूल की बस घंटों जाम में फंसा रहा. बस में बैठे छात्र—छात्रा जाम के कारण असहज हो रहे थे. समर्थकों की नारेबाजी से पॉलिटेक्निक परिसर गूंज रहा था. इवीएम में गड़बड़ी की होने की खबर पाकर विभिन्न दलों के नेता और समर्थक पॉलिटेक्निक की ओर वाहनों से दौड़ पड़े. वाहनों के कारण जाम और भी बढ़ गई. बसों में बैठे छात्र-छात्रा खिड़की से झांक—झांक कर देख रहे थे कि कब भीड़ छटेगी जिससे हमलोग घर पहुंचेंगे. स्कूल की बसें घंटों एक ही स्थान पर खड़ी रही. धीरे-धीरे जाम खत्म हुआ.

Web Title : TRAFFIC BLOCKED AT POLYTECHNIC ROAD