पुर्व आईएएस के घर डकैती

धनबाद : बरबड्डा थाना क्षेत्र के धैया वीआईपी कालोनी के रहने वाले पुर्व आईएएस डीएस दूबे के घर बिती रात डकैतो का एक दल बंदुक की नोंक पर 25 हजार की सम्पत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक छानबीन में जुटी रही. घटना के समबन्ध में बताया जा रहा है कि पांच से छः की संख्या में आये अपराधीयो ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अन्दर गये और परिवार के सभी सदस्यो को बंदुक की नोंक पर बन्धक बनाया और लुटपाट मचाना शुरू कर दिया.

पिडि़त डीएस दूबे ने बताया कि घर पर वे तथा उनकी पत्नी थी दोनो उपर के कमरे में सो रहे थे तभी अपराधी आये और बंदुक का भय दिखाकर लुटपाट शुरू कर दी. डीएस दुबे पुर्व में बिहार में डिस्ट्रीक मजीस्टैंट के पद पर कार्यरत रहें है.

Web Title : ROBBERY FROM FORMER IAS HOUSE