नए डीएसपी ने पदभार ग्रहण किया

धनबाद : धनबाद के नए डीएसपी लॉ एंड आर्डर धीरेन्द्र कुमार बंका ने पदभार ग्रहण कर लिया है.

पदभार उन्होंने पूर्व डीएसपी अमित कुमार से ग्रहण किया. बताते चलें कि बंका धनाबद आने से पहले जमशेदपुर में ट्रेनिंग पीरियड में थे.

अमित कुमार का तबादला रांची विशेष शाखा में हो गया है.

पत्रकारों से बंका ने कहा कि धनबाद में आर्थिक अपराध को रोकने के लिए पूरी कोशिष की जाएगी.

एसपी से प्राप्त निर्देश के आधार पर काम किया जाएगा. पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित किया जायेगा.

वहीं पूर्व डीएसपी ने कहा कि धनबाद में तीन साल का कार्यकाल उनके लिए सफलता भरा रहा.

 

Web Title : NEW DSP JOINED