मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई नोक झोंक

धनबाद : धैया स्थित आइएसएम के समीप जमीन पर मंदिर निर्माण करने को लेकर दो पक्षों में जमकर नोक झोंक हुई.

नोक झोंक इतनी जबरदस्त थी कि सदर थाना पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

नोक झोंक करते हुए दोनों पक्ष वहां की जमीन को खुद का बता रहे थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करवा मामले को उच्चाधिकारी को अग्रसरित कर दिया है.

फिलहाल निर्माण कार्य स्थगित है.

Web Title : FACE OFF FOR TEMPLE CONSTRUCTION IN TWO GROUPS