धैया के मंदिर के दानपेटी से हजारों की चोरी

धनबाद : धैया स्थित काली मंदिर में सोमवार की रात रहस्यमयी चोरी की वारदात हुई. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सोमवार की रात मंदिर के मेनगेट का ताला लगाकर पुजारी यहां से गए थे.

सुबह लौटने पर देखा कि गेट तो बंद है लेकिन दानपेटी का ताला टूटा हुआ है. दानपेटी कैसे टूटा, इस बारे में कमेटी के लिए भी भ्रमित हैं. दानपेटी में करीब 4000 रुपये होने की बात कही जा रही है. मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.

Web Title : THOUSANDS OF TEMPLE THEFT DHAIYA DANPETI