तेज रफ़्तार कार के पलटने से एक की मौत

तेतुलमारी : धनबाद-कतरास हीरक मार्ग पर छोटानगरी के पास एक तेज रफ्तार कार दो पेड़ों को तोड़ती हुई सड़क के किनारे झाड़ियों में जा पलटी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मारुति स्विफ्ट के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सालानपुर धौड़ा निवासी 25 वर्षीय राजपाल चौहान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, रौनक गुप्ता, सौरभ गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा सोमवार देर रात हुआ. मौके पर पहुंची थाना तेतुलमारी पुलिस ने तीनों घायलों को पीएमसीएच धनबाद भेजा. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जनरल अस्पताल बोकारो भेज दिया.

जबकि, राजपाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. थानेदार सचिदानंद साहु ने बताया कि, हादसे के बाद रात करीब डेढ़ बजे जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक व जख्मियों के पास से मिले मोबाइल से घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई. स्विफ्ट कांको से धनबाद की ओर जा रही थी. इसी दौरान छोटानगरी के पास ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया

Web Title : THE REVERSAL OF A SPEEDING CAR KILLED