छात्रा के साथ स्कुल बस के चालक ने की छेड़खानी

धनबाद : सिनीडीह के एक प्रतिष्ठित स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल बस के अंदर चालक द्वारा छेड़खानी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा किसी तरह ड्राइवर के चंगुल से बचकर वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी.

घटना तब सामने आई जब मंगलवार को आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोग उस बस के चालक को खोजने लगे. इस सिलसिले में मधुबन थाना में परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा के अनुसार सोमवार सुबह कतरास थाना क्षेत्र के लकड़का से वह विद्यालय जाने के लिए स्कूल बस में सवार हुई थी.

सिनीडीह स्थित स्कूल पहुंचने के बाद बस से सभी छात्रएं उतर गईं, लेकिन जब वह उतरने लगी तो ड्राइवर मोनू ने उससे छेड़खानी की. परिजनों ने सारी बात जानने के बाद मंगलवार  स्कूल बस रोक लिया और कतरास थाना ले गए.

हालांकि इसकी भनक पाकर आरोपी ड्राइवर स्कूल बस खलासी के जिम्मे छोड़कर पहले ही भाग चुका था. परिजनो ने ग्रामीण मधुबन थाना में लिखित शिकायत देकर ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने भी चेतावनी दी है कि यदि चौबीस घंटे के भीतर चालक नहीं पकड़ा गया तो वे सड़क पर उतरेंगे.

Web Title : FLIRTING WITH THE STUDENTS SCHOOL BUS DRIVER