अधजली अज्ञात शव बरामद

धनबाद : मनईटांड़ के टेम्पलरोड के समीप अधजली अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह पर युवक का शव पाया गया है, वह जगह सामूहिक समारोह स्थल है, हमेशा इस स्थान पर लोगों का आना जाना लगा रहता है. युवक को किसी अन्य जगह जलाकर मारने का प्रयास किया गया, युवक भागकर आग बुझाने के नियत से नल के पास आया.

इस स्थान पर चौबीस घंटे नल में पानी आता है. लेकिन कल किसी वजह से नल में पानी नहीं आ रहा था. सूत्रों की माने तो कल रात आठ बजे युवक मनईटांड़ में घूमते नजर आया था. सूत्र युवक पर तेज़ाब डालने की भी बात कह रहें हैं. वहीँ पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गयी है.

Web Title : HALF BURNED UNDENTIFIED DEADBODY FOUND