25 लाख की रंगदारी के लिए चली थी एन झा पर गोली, गिरफ्तार हुआ गोलीकांड गिरोह का सदस्य

धनबाद : आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको के मैनेजर एन झा पर 25 लाख की रंगदारी के लिए सुरज सिंह गिरोह ने चलाई थी गोली. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ गिरोह का सदस्य मनीष कुमार गुप्ता उर्फ मंगला ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है.

डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले चार माह पुर्व ही मनीष सुरज गैंग से जुड़ा हुआ था और घटना के दिन सुरज सिंह, नीरज, शिव कुमार और अमन साहु समेत कुल पांच लोगो के साथ मिलकर गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था उन्होने बताया कुछ दिन पुर्व ही रामगढ़ थाना क्षेत्र से अमन व नीरज की गिरफ़्तारी की जा चुकी है और मनीष की  गिरफ़्तारी के बाद कांड मे शामिल अन्य तीन लोगो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कोशिश जारी है.

गिरफ्तार मनीष ने पुलिस के सामने कई राज खोले है. डीएसपी ने बताया गैंग से जुड़ा अमन साहु सुरज का दायां हाथ माना जाता है और घटना को अंजाम देने के लिए गैंग के सदस्यो को अमन ही मैसेज पास करता है. मनीष ने पुलिस को बताया कि एनझा पर शिव कुमार और अमन साहु ने गोली चलाई थी और उस गोलीकांड के लिए सुरज के द्धारा काम के लिए 10 हजार रू0 दिये गये थे.

डीएसपी ने बताया कि घटना के दिन चार अपराधी पहले से पहुंचकर गिरोह के बाकी सदस्यो को पल पल की खबर दे रहा था एन झा पर गोली चलाने के बाद नीरज, अमन व मनीष एक बाईक पर सवार हो धनबाद के झारखण्ड मैदान की ओर भाग निकले थे. बताते चले कि पिछले 26 नवम्बर को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड़ के पास एन झा पर गोली चलाई गई थी जिसमें एन झा बाल बाल बच गये थे.

Web Title : N. JHA WAS SHOT FOR EXTORTION 25 LAKHS