शिक्षक नियुक्ति पत्र किए गए वितरित

धनबाद : प्रारंभिक स्कुलो के लिए हुई शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में चयनित हुए सभी अभ्यार्थियों के बीच गुरूवार को न्यु टाउन हाल में आयोजित वितरण कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया गया. सीरियल नंबर के आधार पर अभ्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके लिए पुर्व में ही एसेमेस के जरियें सुची अभ्यार्थियो को भेज दी गई थी.

पहली पांचवी कक्षा के लिए इंटर प्रशिक्षित पद के लिए 11664 एवं छठी से आठवीं कक्षा के लिए स्नातक प्रशिक्षित पद के लिए 19881 अभ्यार्थियो ने आवेदन किया था, जिसमें इंटर और स्नातक प्रशिक्षित पदों के लिए 982 अभ्यर्थियो का चयन हुआ जिन्हे प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. प्रमाण पत्र निर्गत करने से पुर्व सभी के टेट प्रमाणपत्रो की जांच भी की गई. बताते चले की काउसिलिंग के वक्त 15 अभ्यार्थियो के टेट प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाये गये थे.




Web Title : TEACHER APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTED