मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदुषण के खिलाफ जागरूक

धनबाद : धनबाद की आवाज कार्यक्रम के तहत बढ़ते प्रदुषण के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदुषण के खिलाफ लोगो को एक जुट होकर बढ़ते प्रदुषण को रोकने के ठोस कदम उठाने की ओर जागरूक किया गया. मास्क लगाकर मानव श्रखला के इस अभियान में कई स्कुलो के बच्चे शामिल हुए.

कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार जैन ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि वातावरण में बढ़ता प्रदुषण सभी मानव जाति के लिए खतरे का संकेत है जिसे रोकने के लिए आज सभी को जाति धर्म से उपर उठकर सोचने की जरूरत है. उन्होने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य बनेंगे और उनके भविष्य का ख्याल रखना जरूरी है बहुत कुछ अच्छा हो सकता है और इसके लिए बस जरूरत है, अपने अंदर छिपी अच्छाई को बाहर लाने की.

Web Title : VIGILANT AGAINST POLLUTION CREATING WITH HUMAN CHAINS