जेल में विधायक संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी

धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में पहली बार जेल गए विधायक संजीव सिंह की बेचैनी और अनिद्रा के कारण बुधवार को तबीयत बिगड़ गई.

मंगलवार को ही उन्हें जेल भेजा गया है. मंगलवार की रात उन्होंने आमद वार्ड में काटी थी. जेल के असहज माहौल में वे पूरी रात बेचैन रहे और सुबह उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया.

सुचना मिलते ही प्रशासन ने कारा के चिकित्सा पदाधिकारी को सुचना दी. चिकित्सक ने फिलहाल उन्हें ज्यादा लिक्विड डाइट लेने की सलाह दी है. कारा सूत्रों के अनुसार शाम को उनकी स्थिति में सुधार हो गया. अब वे पूरी तरह ठीक है.

विधायक संजीव सिंह को एक आंख में परेशानी है. उन्होंने बाहर इसका उपचार भी कराया है.

लेजर तकनीक से आंख की चिकित्सा के कारण वे अक्सर काला चश्मा लगाते हैं क्योंकि तेज रोशनी और धूप में उन्हें परेशानी होती है.

उन्होंने कारा प्रशासन से जेल के अंदर चश्मा लगाने की इजाजत मांगी है. वहीं कारा प्रशासन ने उनकी आंख की जांच किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से कराने का फैसला लिया है. 

Web Title : SANJEEV SINGH CONDITION WORSENS IN JAIL