रेलवे चेकिंग स्क्वाड को रेल जीएम अवार्ड

धनबाद : धनबाद के रेलवे चेकिंग स्क्वाड को इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रेल जीएम अवार्ड से नवाजा गया.

सीआइटी जेके श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने 77 हजार दो मामलों में से तीन करोड़ 16 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया.

सीआइटी के साथ टीटीआइ नितेश रंजन, एसके केसरी, रंजीत कुमार, रवि कुमार मेहता, नवीन कुमार व बीबी लाल शामिल हैं.

Web Title : RAILWAY GM AWARD FOR RAILWAY CHECKING SQUAD