धूमधाम से मना सरहुल महापर्व

धनबाद : पुलिस लाइन में सरहुल महापर्व पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जवानों के साथ धनबाद एसपी राकेश बंसल ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. वे जवानों के साथ मांदर की थाप पर थिरके. मौके पर आदिवासी जवानों की अलग- अलग की नृत्य मंडलियों ने सरहुल पर आधारित गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर एसपी राकेश बंसल ने सरहुल पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरहुल जनजातियों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह त्योहार प्रकृति से जुड़ा हुआ है. इस दिन समाज के लोग प्रकृति की पूजा कर सूखे विचारों को त्याग देते हैं और तरोताजा होकर उत्सव में शामिल होते हैं.

Web Title : SARHUL MAHAPARVA CELEBRATED AT COAL CITY