निशक्त खिलाड़ी ने जीता सिल्वर मेडल

धनबाद : उत्तर प्रदेश के जनहित स्पोर्टस एकेडमी गाजियाबाद में संपन्न 15 वें राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में निशक्त अजय कुमार पासवान ने केटगरी टी 37 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 22 मार्च तक किया गया था. अजय ने बताया कि दुख की बात यह है कि चैम्पियनिशिप में भाग लेनेवाले झारखंड के कुछ प्रतियोगियों के पास अपना खेल पोशाक नहीं था. पोशाक नहीं रहने के कारण कुछ प्रतियोगियों को बाहर कर दिया गया. बताते चलें कि निशक्त खिलाड़ी करीब तीन साल से एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं. सरकार की ओर से इन एथलिटों को कुछ सहायता व सुविधा नहीं देती. अपने साधन के बल पर ही वे लोग विभिन्न राज्यों में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेते हैं.

10 प्रतियोगियों ने लिया भाग

धनबाद से अजय कुमार पासवान, राजकपूर महतो, गावर्धन रजक, नीतेश कुमार, सुनील कुमार वर्मा, देबू दास, अनिल रजवार, श्याम सुन्दर कुमार रजवार, कन्हाई राय, रासधन मरांडी और कोच नरेश महतो.

Web Title : DISABLED PLAYERS WON THE SILVER MEDAL