फिर चल पड़ा अपराधों का सिलसिला

धनबाद : एक के बाद दूसरी, दूसरी के बाद तीसरी यानी हर एक-दो दिन में एक डकैती और साथ में हत्याएं और अन्य तरह के जघण्य आपराधिक वारदातों का सिलसिला यहां चल पड़ा है.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कोयले की तस्करी थोड़ी रुकी तो एक के बाद एक डकैतियां होने लगी है.

रविवार की देर रात डकैतों ने जय कांड्रा में जय सिंह ट्रांसपोर्ट को निशाना बनाया. छह नकाबपोश अपराधियों ने रात के करीब डेढ़ बजे धावा बोला.

ग्रील तोड़ कर ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में घुस कर वहां मौजूद लोगों को आग्नेयास्त्रों के बल पर कब्जे में लिया.

यहां से 30 हजार नगद, दो मोबाइल फोन के अलावा अन्य कीमती सामान ले गए.

पुलिस सुबह में घटनास्थल पर तहकीकात करने के लिए पहुंची. जानकारों का कहना है कि जब-जब कोयले की चोरी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाता है, डकैती-चोरी, लूट जैसे अन्य अपराध बढ़ जाते हैं.

कहते हैं कि कोयला चोरी में लगे बड़े तस्करों की इसमें भूमिका होती है.

वहीं, कोयला तस्करी में हिस्सा पानेवाले पुलिसवालों की भी इसमें भागीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा पहले भी हुआ है.

गोविंदपुर बाजार में दो दिन पहले भी भीषण डाका पड़ा था. इसी हफ्ते पाथरडीह के पास एक कोयला अधिकारी के घर पर भी भीषण डाका पड़ा था

Web Title : CRIME ON RISE IN COAL CITY