तारा शाहदेव प्रकरण पर सरयू राय का बयान

धनबाद : झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कस यूनियन के बैनर तले विधुत कर्मचारी 11 सुत्री मांगो के साथ हिरापुर विधुत कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर आज तिसरे दिन भी डटे रहे. धरने पर बैठे यूनियन के क्षेत्रीय सचीव बब्बन प्रसाद ने बताया कि विभाग एमएसीपी का बकाया भुगतान नही कर रही.

वर्ष 2013 -14 के लिए टीडीएस की प्रति सभी कामगारों को मिलना चाहिए जिसे विभाग उपलब्ध नही करा रही, विधुत महा प्रबन्धक एवं सह मुख्य अभियन्ता के आदेशानुसार शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करनी है. इन तीन दिनों के अंतराल में विभाग केवल पेय जल की ही व्यवस्था कर पाई है. पर जबतक सभी मांगे पूरी नही होती है धरना अनिश्चित कालीन तक जारी रहेगी.

Web Title : SARYU RAIS STATEMENT ON TARA SHAHDEV CASE