सत्येंद्र सिंह को मिली जमानत

धनबाद : रघुकुल के बिजनेस पार्टनर और शराब कारोबारी पुंज सिंह के भाई सत्येन्द्र सिंह को सोमवार को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई. रविवार को सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह से गाली गलौज करने, मारपीट व धमकी देने के मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने सत्येन्द्र सिंह को हिरासत में लिया था.

धनबाद पुलिस के द्वारा उन्हे सीजेएम कोर्ट में हाजिर किया गया. सत्येंद्र सिंह की ओर से न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की गई. कोर्ट ने जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हे बेल पर रिहा कर दिया. रविवार को को देवेंद्र सिंह ने उन्हे नाटकीय ढंग से पकड़वाया था.

Web Title : SATYENDRA SINGH GETS BAIL