बीसीसीएल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय की जेननेक्स्ट टीम द्वारा कोयला भवन मुख्यालय के युवा कार्मिकों के लिए सामुदायिक भवन कोयला नगर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. बदलते समय और परिवेश में आत्मरक्षा की जानकारी होना बहुत जरूरी हो गया है, विशेष रूप से महिलाओं को इस कला की जानकारी होना अपरिहार्य हो गया है.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया था. अंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के निदेशक और प्रशिक्षक महेन्द्र प्रताप ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया. उन्होने आम जीवन के दैनिक उदाहरणों और सामान्य बातों के माध्यम से काफी रोचक अंदाज में आत्मरक्षा कला की बारीकियां समझायीं. इसके अलावा उन्होने मार्शल आर्ट्स और जुडो-कराटे की जानकारी दी.



Web Title : SELF DEFENSE TRAINING CAMP HELD AT KOYALA BHAWAN