जन वितरण के प्रशिक्षण शिविर में पार्षदों का हंगामा

धनबाद : टाउन हॉल में सोमवार को जन वितरण प्रणाली का प्रशिक्षण शिविर का पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया. प्रशिक्षण शिविर के लिए पार्षदों को सुबह नौ बजे टाउन हॉल आमंत्रित किया गया. दर्जनों पार्षद सुबह नौ बजे टाउन हॉल पहुंच गए, लेकिन बाहर मुख्य गेट बंद मिला.

पार्षदों के बार बार आग्रह के बाद भी गेट नहीं खोला गया. एक घंटा तक सभी पार्षद बाहर ही खड़ा रहे. 10 बजे गेट खुला तो सभी अंदर हॉल में जाकर बैठे. इसके बाद 11 बजे तक वहां खाद्य आपूर्ति के अधिकारी नहीं पहुंचे.

11 बजे तक कार्यक्रम शुरू नहीं होने पर नाराज पार्षद उठकर चलते बने. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार कर दिया और उसमें हिस्सा नहीं लिया. इनके जाने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. पीडीएस दुकानदारों को जन वितरण प्रणाली से संबंधित जानकारी दी गई.

Web Title : MASS DISTRIBUTION OF COUNCILORS IN TRAINING CAMP COMMOTION