जीएन कॉलेज में टेक्नोटोनिक विषय पर कार्यशाला

धनबाद : जीएन कॉलेज में टेक्नोटोनिक विषय पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य पी शेखर ने किया.

वक्ताओं ने तकनीक के पड़नेवाले प्रभाव पर अपने—अपने नजरिये से चर्चा की.

प्रो. संजय प्रसाद ने तकनीक के शिक्षा पर पड़नेवाले प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया.

प्रो. उदय सिन्हा ने तकनीकी प्रभाव के बारे में बताते हुए पीढ़ी अंतराल के दुष्परिणाम पर विचार रखे.

कॉलेज के छात्र—छात्राओं ने भी कार्यशाला में विचार रखे.

मौके पर प्रो. रमेश शर्मा, पुष्पा तिवारी, अमरदीप गोराई आदि मौजूद थे.

Web Title : SEMINAR AT TECHNOTONIC AT GURUNANAK COLLEGE