झरिया में दामोदर बचाव आंदोलन की संगोष्ठी आयोजित

धनबाद : झरिया के आनंद भवन परिसर में रविवार को दामोदर बचाव आंदोलन अभियान के अंतर्गत जल स्रोत स्वच्छता अभियान विषय पर संगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता हरिश कुमार जोशी ने की.गोष्ठी को संबोधित करते हुए अरुण कुमार राय ने कहा कि भागीरथ ऋषि ने जितनी निर्भिकता के साथ कमंडल में पवित्र गंगा को लेकर इस भूमि को पवित्र ही नहीं किया बल्कि संसार के जनजीवन को स्वच्छता के साथ स्वस्थ रहने का सफलतम प्रयास किया.

लेकिन संसार में रहने वालों ने उतनी ही गति से पवित्र जल को प्रदूषित किया जो आज चुनौती बन कर सामने है.यदि इस स्थिति को रोका नहीं गया तो धरती बंजर हो जाएगी.मजदूर नेता सत्यनारायण पंडित ने इस अभियान को स्वच्छता अभियान की तरह व्यापक बनाने पर जोर दिया.

नरेश अंबष्ठ ने अभियान को आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया.इस गोष्ठी में भारतीय कला संस्कृति सेवा संस्थान के प्रेम बच्चन दास, भाजपा नेता वीरेंद्र शर्मा, परमहंस सिंह, अजय वर्मा, दिलीप रवानी, अभियान के नेता गंगा राम जी, अशोक वर्णवाल, प्रभाष अग्रवाल, लोकनाथ सिंह, सम्पन वर्मा, अनिल सिंह, पप्पू पंडित, मधुसूदन अग्रवाल, उमाचरण रजवार, मनीष अग्रवाल, केतन चौहान मौजूद थे.

Web Title : SEMINAR HELD FOR DAMODAR BACHAO ANDOLAN IN JHARIA