समाधान ने बच्चों के साथ मकर संक्रांति मानकर बांटी खुशियां

धनबाद : झरिया चिल्ड्रन पार्क में समाधान सामाजिक संस्था द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर वन भोज का आयोजन किया गया. जिसमें 1000 बच्चों को खिचड़ी और तिलकुट खिलाया गया. वही खाना खाने के बाद बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी पार्क में पतंगबाजी का लुप्त उठाया.

मौके पर आए मुख्य अतिथि धनबाद सिटी एसपी अंशुमन कुमार एक साथ पार्क में इतनी संख्या में उत्साहित बच्चों के चेहरे देखकर काफी खुश हुए और समाधान के वनभोज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा समाधान सभी त्योहारों में कुछ नया और कुछ अलग करने की सोच रखते हैं. उन्हें मालूम है खुशियां बांटने से बढ़ती है. जो तारीफ के काबिल है. वनभोज कार्यक्रम में समाधान के वॉलिंटियरो ने भी खूब मजे से बच्चों को खाना खिलाया और उनके साथ शिरकत किया.

मौके पर समाजसेवी अनिल मुकीम जिनके सहयोग से आज़ सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी. बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, कांग्रेस नेता संतोष सिंह, रंजीत सिंह, अलौकिक के C.E.O रितेश शर्मा, दीपा सिंह, संतोष यादव, आपदा परवीन, रोहित, राजा, प्रियंक, साहिल, अविनाश, रविंदर, मृगेंद्र, तेजन, बिट्टू अन्य मौजूद थे.

Web Title : SOCIAL ORGANIZATION SAMADHAN CELEBRATED MAKAR SANKRANTI WITH CHILDREN