कोडरमा से चोरी हुई हाइवा बरामद

निरसा : कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो थाना क्षेत्र से शुक्रवार की रात्रि चोरी हो गयी हाइवा को निरसा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह जाँच के दौरान पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

वही अँधेरे व जंगल का लाभ उठाकर हाइवा चलाकर आ रहे चोर भागने में सफल रहे.

शनिवार की संध्या मरकच्चो थाना के स.अ.नि यसोदानंद झा व हाइवा मालिक निरसा थाना से हाइवा को कोडरमा के लिए ले गए.

जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या JH-12F-0229 का चालक किशोर यादव शुक्रवार की रात्रि वाहन को खाली कर मरकच्चो थाना क्षेत्र के होटल में वाहन खड़ी कर खाना खा रहा था.

चालक व सहचालक अपना मोबाइल व हाइवा का चाभी वाहन में ही छोड़ दिया था.

खाना खाने के बाद जब वह बाहर निकला तो हाइवा गायब था.

उसने तत्काल इसकी सुचना हाइवा मालिक कोडरमा निवासी मुन्ना कुमार साव को दी.

मुन्ना साव ने हाइवा में लगे जी.पी.आर.एस सिस्टम के सहारे देखा की उनका हाइवा एन.एच-2 से प०बंगाल की और जा रही है.

उसने तत्काल इसकी सुचना कोडरमा एस.पी. को दी, कोडरमा एस.पी ने इसकी सुचना धनबाद एस.पी को दी.

एस.पी. के निर्देश पर निरसा थाना प्रभारी निलेश कुमार ने शुक्रवार की रात्रि 3:30 बजे देवियाना गेट एन.एच-2 पर वाहनों को आड़े तिरछे खड़ी कर आने जाने वाले वाहनों की जाँच शुरू कर दी.

इसी दौरान उक्त हाइवा को चोर लेकर इसी ओर आ रहे थे.

चोरो ने जब देखा की पुलिस की जाँच चल रही है तो उसने हाइवा को देवियाना गाँव की और भागना शुरू कर दिया.

पुलिस की गश्तीदल हाइवा के पीछे चलने लगी.

इसी दौरान देवियाना गाँव के पूर्व जंगल व अँधेरे का फायदा उठाकर चोर हाइवा को खड़ी कर भागने में सफल रहे.

निरसा पुलिस ने उक्त हाइवा को निरसा थाना ले आई तथा इसकी सुचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी.

Web Title : STOLEN HAIWA FROM KODERMA RECOVERED AT NIRSA