चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट की विश्वनीयता पर उठे सवाल

निरसा : बीते 18 जून को पुलिस व्दारा निरसा बेलचढ़ी से ओवरलोड के मामले में पकड़े गए पांचो वाहनो में लदे खनिज संपदा की जाँच शुक्रवार की संध्या जिला सहायक खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने किया.

जाँच के क्रम में पांचो वाहनों में लदे डोलोमाईट पत्थर से सम्बंधित कोई भी कागजात वाहनो में उपलब्ध नहीं था.

जिसपर जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने निरसा थाना में खान व खनिज अधिनियम के तहत पकड़े गए पांचो वाहनों, चालक व मालिकों पर मामला दर्ज करवाया है.

आश्चर्य की बात यह है की इतने व्यापक पैमाने पर खनिज संपता की अंतराजीय कारोबार माफियाओं व्दारा किया जा रहा था परन्तु इसकी भनक चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारियों को नहीं हुई.

और तो और इतने व्यापक पैमाने पर खनिज संपदा प. बंगाल से झारखण्ड में चेकपोस्ट पर बिना कागजातों की जाँच करवाए कैसे प्रवेश कर रहा था.

इससे चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट की विश्वनीयता पर कई सवाल खड़े होते है.

जंहा एक और जिला परिवहन विभाग व्दारा जप्त किए गए पांचो वाहनों पर ओवरलोडिंग का जुर्माना लगाया गया है वही दूसरी और खनन विभाग व्दारा उपरोक्त वाहनों पर निरसा थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.

परन्तु सेलटैक्स विभाग व्दारा कर चोरी की जाँच की दिशा में अबतक कोई करवाई नहीं की गयी.जिससे सेलटैक्स विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे है.

Web Title : QUESTION ARRISES AT CHIRKUNDA INTIGRATED CHECK POST