पंचायत चुनाव को लेकर झामुमो की बैठक

निरसा :  झारखण्ड मुक्ति महिला मोर्चा बेनागोड़िया जोन की बैठक प्राथमिक विद्दालय कोराडंगाल में संपन्न हुई.

बैठक में आगामी 20 अगस्त को महिला मोर्चा के निरसा में होनेवाले महासम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया.

मौके पर झामुमो नेता अशोक मंडल मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समय की मांग है अब महिलाओं को सशक्त बनना होगा.

आगामी पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है.

महिलायें घर की चारदीवारी से बाहर निकल कर पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी निभाए.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओ को पुलिस, शिक्षा व अन्य विभागों में भी 50 प्रतिशत आरक्षण दिया था.

उन्होंने कहा कि झामुमो ही राज्य व महिलाओ का विकास कर सकती है.

पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा से झामुमो के कार्यकर्त्ता जीतकर आए इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा.

रेवा सेनगुप्ता ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना होगा.

तभी महिलाओ को उनका उचित मान-सम्मान मिल पायेगा.

उक्त अवसर पर मुखिया पुष्प बाउरी, आलका बाउरी, चंपा बाउरी, ममता बाउरी, माया बाउरी, देवन टुडू, यु. एन. पाठक, भोला शर्मा सहित सभी ने अपने विचार रखे.

Web Title : JMM MEETING REGARDING PANCHAYAT ELECTION AT NIRSA