स्कूली बच्चों ने लिया भौगोलिक स्थिति का जायजा

राजगंज : शुक्रवार को राजगंज के दलुडीह स्थित बड्स गार्डेन स्कूल के बच्चों को स्कूल के तरफ से सीबीएसई बोर्ड के साहसिक गतिविधि के कार्यक्रम के तहत डकैया पहाड़ की चढ़ाई व भ्रमण कराया गया.

इस दौरान स्कूल के स्टैंडर्ड 4 से लेकर 10 तक के लगभग 700 बच्चों ने पहाड़ में चढ़ कर पहाड़ो की भौगोलिक स्थिति को देखा पहाड़ के नज़ारे के लुप्त उठाया व पिकनिक मनाया.

बच्चों को पहाड़ी जनजीवन,वातावरण, मानव जीवन में पहाड़ व पेड़ पौधों की आवश्यकता के बारे में बताया गया.

मौके पर स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद चौरसिया, श्रवण, संजय तिवारी, माइकल स्मिथ, अर्चना सिंह, सुजाता सिन्हा, पूजा, करण, खुसबू बर्मा, रजनी, तनुश्री, जेपी तिवारी, महाबीर प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Web Title : STUDENTS OF BUDS GARDEN RAJGANJ WENT TO PICNIC