फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई से पिता ने रोका, बेटी पहुंची थाने

धनबाद :  जनरेशन गैप कहें या फिर आधुनिक सोच और पुराने ख्यालात का टकराव. लेकिन आज यह घर घर की कहानी हो गई है. कभी तो बात इतनी आगे बढ जाती है कि यह टकराव घर की दहलीज से बाहर निकल कर पुलिस थाने तक पहुंच जाती है.

ऐसा ही एक मामला धनबाद में सामने आया है जंहा एक बेटी ने अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराइ है. बेटी ने कहा है की वो फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहती है लेकिन उसके पिता उसपर बेवजह कई बंदिशे लगते रहते है.

आख़िरकार पुलिस की दखल के बाद पिता को झुकना पड़ा. और उन्हें कोर्ष पूरा करने की इजाजत देनी पड़ी. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के निलांचल कॉलोनी की है. यहां रहने वाले एक बैंक कर्मी संजय सिंह ने अपनी 19 वर्षीय बेटी निधि को फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने से रोका, तो वह उनके खिलाफ शिकायत लेकर शनिवार की सुबह सरायढेला थाना पहुंच गई.

युवती धनबाद में फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है. पहले तो पुलिस ने घर के मामले को आपस में ही सुलझाने की सलाह दी. लेकिन वह नहीं मानी. बाद में पुलिस ने पिता को थाने में तलब किया. घंटो मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया गया.

Web Title : STUDIED FASHION DESIGNING PREVENTED THE FATHER DAUGHTER ARRIVED POLICE STATION