राम भरोसे निगम की बसें, मंजिल पंहुचने से पहले हो रही ख़राब

धनबाद : वर्षो से निगम की जिन बसों को सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था उन बसों को निगम ने एक बार फिर राम भरोसे सड़क पर उतार दिया गया है. हालत ये है की कई बसों की सर्विसिंग में लापरवाही करने के कारण बसें जंहा तंहा ख़राब हो रही है और उसका खामियाजा आम लोगो को भुगतना पड रहा है.

लोग बस पर बैठते तो है अपनी मंजिल तक पंहुचने के लिए लेकिन मजबूरी में उन्हें मंजिल से पहले ही उतर जाना पड़ता है क्योंकि निगम की बसे अपने गंतव्य स्थान तक पंहुचने से पहले ही टांय टांय फ़ीस हो जाती है.

ऐसा ही नजारा शुक्रवार को भी नजर आया जंहा झरिया से धनबाद आ रही निगम की बस धनबाद के सबसे व्यस्तम जगह बैंक मोड में ही अचानक बंद हो गयी. काफी देर तक पास का ड्राईवर बस स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा लेकिन बस अपनी जगह से टस से मस तक नहीं हुई.

इतने ही देर में वंहा गाड़ियों की लम्बी कतारे लग गयी बन मोड़ हॉर्न की आवाजो से गूंजने लगा. अंत में हद तो तब हो गयी जब सवारी को उतारकर बस का ड्राईवर और कंडक्टर खुद भी बस को रास्ते में ही छोड़ कर चले गए जिसके चलते काफी देर वंहा ट्रैफिक पुलिस परेशान रही.

Web Title : NIGAM BUSES RAM DEPENDABLE BEFORE REACHING THE FLOOR GETTING WORSE