अक्षय नवमी का पर्व पारंपरिक रूप से संपन्न

धनबाद : धनबाद में शुक्रवार को अक्षय नवमी का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महिलाओ ने आंवला पेड़ का पूजन किया और आंवला पेड़ के नीचे ही भोजन कर अपने परिवार के सुख, समृध्दि की कामना की.

सुबह से ही महिलाएं अक्षय नवमी के पर्व की तैयारियों में जुटी हुई थी. आंवला पेड़ का पूजा कर महिलाओं ने सुहाग का सामान सहित मौसमी फल व फूल चढ़ाया.

माना जाता है कि इस तिथि को आंवला पेड़ पर नारायण भगवान व माता लक्ष्मी का वास रहता है. जिसे महिलाऐं सामूहिक रूप से पूजन करती है और आंवला पेड़ की पूजा कर उसपर रक्षा सूत्र बांधती है. आंवला पेड़ की पूजा कर उसके नीचे भोजन करने की परंपरा भी परंपरा है. 

Web Title : AKSHAY NAVMI FESTIVAL TRADITIONALLY RICH