आस्था पर अन्धविश्वास हावी, पपीते में गणेश जी

धनबाद : आधुनिकता के इस दौर में अन्धविश्वास आज भी लोगो में कायम है और उसपर आस्था हावी होता जा रहा है. एक ऐसी ही रोमांचक घटना से हम आप को रूबरू करा रहे है जहां पपीते में गणेश जी की आकृति उभरी और लोग पुजा अर्चना को दौड़ पड़े.

धनबाद के नई दिल्ली 9 न0 बस्ती के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी राम प्रसाद नोनिया के घर यह रोमांचक दृष्य देखा गया. राम प्रसाद नोनिया की पत्नी लीलावती ने बताया कि जितिया पर्व के दिन उन्होने बाजार से यह पपीता खरीदा था आज जब सब्जी बनाने के लिए उस पपीते को काटने लगी तभी पपीते में उन्हे गणेश जी की आकृति उभरती कोई चीज दिखाई पड़ोसियों को जब यह बात बताई तो पुरे बस्ती के साथ पुरे क्षेत्र में यह बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गई.

लीलावती देवी ने कहा कि अब वह गणेश भगवान का अनुष्ठान करायेगी. आज सुबह से ही राम प्रसाद के घर लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी है सभी इस गणेश की आकृति नूमा पपीते के दर्शन को ललाईत है महिलाओं के अलावे बच्चे बुढ़े सभी की भीड़ यहा उमड़ रही है पुजा अर्चना के साथ ही लोगो चढ़ावा में 10 रू0 5रू0 अर्पन कर रहे है साथ ही अपने मनोकामना के लिए मन्नते भी मांग रही है.

 

Web Title : SUPERSTITION PREVAILED ON FAITH GANESHA IN PAPAYA