भागवत कथा सुन श्रद्धालु हुए कृष्णमय

धनबाद : भगवान श्रीकृष्ण और विप्र ब्राहम्ण सुदामा की मित्रता समाज के लिए प्रेरणादायी है. जिस प्रकार भगवान ने सुदामा से मित्रता का निर्वहन किया और अभाव के बावजूद सुदामा जी ने मित्र के लिए संकोच के बावजूद मित्रता निभाई. इससे मित्रों के बीच भेदभाव नहीं होने की सीख भी मिलती है. भगवान की यह लीला मनुष्य जीवन के लिए संकेत भी है.

कथावाचक दीनानाथ पांडेय ने मनईटांड़ में भागवत कथा के अंतिम दिन यह बातें कही. कथा में श्रीकृष्ण लीलाओं की मनमोहक नाट्य प्रस्तुति की गई. भागवत कथा में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने आनंदोत्सव मनाया. आयोजन में शिव गणेश मंदिर के कार्यकर्ता ओम सिंह, श्रवण चौरसिया, दीपू साव, सूरज गुप्ता, पप्पू साव आदि मौजूद थे.

Web Title : BHAGWAT KATHA NARRATED BY DINANATH PANDEY AT MAITAND