शहर की सड़को पर घुमा सामूहिक विवाह का आमंत्रण रथ

धनबाद : सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आमंत्रण रथ रविवार को रणधीर वर्मा चौक से रवाना हुआ. रथ को लड़की के पिता हेमलाल मुर्मू ने झंडा दिखाकर रवाना किया. रथ के माध्यम से सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रथ 16 जनवरी तक पूरे जिले में घूमकर लोगों को 17 जनवरी को होने वाली 51 जोड़ियों की शादी का न्योता देगा.

बताया कि सामूहिक विवाह के लिए 51 जोड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. उन्होंने बताया कि धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने पिछले वर्ष 30 जोड़ियों की शादी करवा चुका है. इस वर्ष धनबाद के 34 संस्थाओं ने सहयोगी आयोजक के रूप में हर तरह से मदद कर रहे हैं.सामूहिक विवाह समारोह के संयोजक अनिल कुमार मुकिम ने बताया कि तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वारा बनाए जा रहे हैं. मौके पर विजय झा, मंजीत सिंह, भरत जी भगत, आईडी पांडे, सुरेश खेतान आदि मौजूद थे.

Web Title : CITY EXCURSION OF INVITATION CHARIOT FOR COMMUNAL MARRIAGE