सरायढेला के एक खटाल में आग, कड़ी मशक्त के बाद पाया गया आग पर काबू

धनबाद : सरायढेलाको-ऑपरेटिव कॉलोनी में स्थित एक खटाल में रविवार को दिन के 11:30 बजे आग लग गई. इससे वहां रहने वालों में अफरातफरी मच गई. फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल पहुंचा उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. फायर ब्रिगेड कर्मियों के अनुसार खटाल में रखी बिचाली में किसी प्रकार आग लगी और देखते ही देखते ही वह फैलती चली गई. आग से हजारों की क्षति हुई.

 

Web Title : FIRE AT A SARAIDHELAS COWSHED