समाधान ने शहीदों के नाम पर पौधा लगा कर दी सलामी

धनबाद : सामाजिक संस्था समाधान के बच्चों ने आज कारगील विजय दिवस पर शहीदों को याद करते हुए उन्होंने शहीदों के नाम पर धनबाद के विभिन्न संस्थानों पर वृक्षारोपण किया.

होटल कुबेर से हाथों में तिरंगा लेकर संस्था की 50 वोलियन्टिएर्स शहीदों का नारा लगाते हुए रणधीर वर्मा चौक पर पहुँचे.

सभी ने वहां मानव शृंखला बनाकर शहीद रणधीर वर्मा की मूर्ति की चारों ओर खड़े होकर वीर जवानों को याद कर श्रधांजलि दिया जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी जान देश के लिए कुर्बान करते हुए कारगिल की विजय गाथा लिखी.

शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल विश्वनाथन, शहीद मेजर अजय  सिंह, शहीद मेजर मनोज तलवार, शहीद कैप्टेन अमोल कालिया, शहीद कैप्टेन अमित वर्मा, शहीद हवलदार महावीर सिंह को नम आँखों से याद कर 2 मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्राथना किये.

साथ ही वोलियेन्टिएर्स ने देश सेवा धर्म-सबसे बड़ा धर्म  का नारा लगाते हुए कहा कि यदि हमारी मातृभूमि पर कोई नज़र उठायेगा तो हमलोग भी उन्हें उसी तरह मुँह तौड़ जवाब देंगे जैसे कारगिल के शहीदों ने उन्हें दिया था, हमें फक्र है की हम ऐसे शहीदों के देश में जन्म लिये हैं.

विजय दिवस पर यह विहंगम दृश्य देख कर आस-पास के लोग भी उनके साथ देश के लिए नारा लगाने से अपने आप को रोक न सके.

 

शहीदों के नाम पर लगाया पौधा और दी सलामी

कारगिल के शहीदों के नाम करीब 30 पौधा जिले के विभन्न संस्थानों पर लगाकर सलामी दिया. पहला पौधा रेल डीएसपी बिनोद कुमार महतो ने पुरे सम्मान के साथ लगाया और सलामी दी.

इसी तरह से 30 शहीदों की नाम से पौधा होटल कुबेर, रेलवे ग्राउंड, धनबाद, झरिया, भालगौडा में अलग अलग जगहों पर लगाया.

सभी पौधों को लगा कर समाधान वोलियेन्टिएर्स ने सलामी दी तथा सम्मान के साथ वहाँ तिरंगा भी लगाया. ग्रामीण एसपी ने कहा कि शहीद केप्टन अमित वर्मा आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपा सिंह, प्रियंक कुमार,अभिषेक ठाकुर, सुमित सन्डिलय, अजय कुमार, म्रिगेँदे वर्णवाल, साहिल सिंह, शालू कनोजीया, प्रियंका कनोजीया, दीपु कुमार, भोला सिंह, राजन शर्मा एवं अन्य शामिल थे.

 

शहीदों के नाम पर पौधे

शहीद मेजर मनोज तलवार - एसएसपी मनोज रतन चौथे

शहीद कैप्टेन अमोल कालिया - सिटी एसपी अंशुमन कुमार

शहीद कैप्टेन अमित वर्मा - ग्रामीण एसपी जनार्दनन

हवलदार महावीर सिंह - सीनियर कमांडेट डॉ. ए .एन झा

शहीद मेजर अजय सिंह - रेल एसपी असीम विक्रांत

लेफ्टिनेण्ट कर्नल विश्वनाथन - रेल डीएसपी बिनोद कुमार महतो

मेजर कमलेश पाठक - बैंक मोड़ प्रभारी परमेश्वर

मेजर विवेक गुप्ता -धनसार थाना प्रभारी अशोक

मेजर मनोज पांडेय - झरिया थाना प्रभारी

कैप्टेन सुमित रॉय - जोड़ापोखर थाना प्रभारी मिथलेश सिंह

Web Title : TEAM SAMDHAN DONE PLANTATION ON THE OCCASION OF KARGIL VIJAY DIWAS