राजगंज : झारखंड की सभ्यता व संस्कृति के पर्व टुसू महोत्सव को राजगंज में धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से टुंडी विधायक राजकिशोर महतो व राजगंज थाना प्रभारी इम्तियाज अहसन ने भाग लिया.
इस लोक व आस्था के पर्व को पुरे झारखंड में परंपरागत त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. धीरे धीरे यह सभ्यता विलुप्त होती जा रही है इसे बचाने के लिए युवाओ को भी आगे आना होगा सभी जाती संप्रदाय धर्म से ऊपर उठ कर इसे मनाने के लिए समाज सेवी शंकर किशोर महतो ने युवाओं का आवाहन किया.
झारखण्ड की सभ्यता व संस्कृति पुरानी है जिसकी खोज हो रही है. उक्त बातें टुंडी बिधायक राजकिशोर महतो ने शनिवार को कारीटांड़ में आयोजित टुशु महोत्सव में कही. उन्होंने कहा कि बदलते समय में संस्कृति और सभ्यता एक दूसरे पर प्रभाव डाल रही है. इस दौरान उन्होंने कारीटांड में टुसुमणि अखाड़ा में शेड व नदी में घाट निर्माण व राजगंज थाना में बडा हाल बनावाने की भी घोषणा की.
हालाँकि इस बाबत उन्होंने इससे पूर्व भी घोषणा की थी लेकिन उसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका था. लेकिन इस बार उन्होंने भरोसा दिलाया है की जल्द से जल्द शेड का निर्माण करवाया जायेगा. थाना प्रभारी इम्तियाज अहसन ने संस्कृति व सभ्यता से जुड़े पर्वो का बढ़ावा पर बल देते हुए कहा कि गांव से ही देश है एवं संस्कृति गावँ से ही निकलती है.
आयोजन का उद्घाटन विधायक ने आकर्षक टुसु चौडल पर माल्यार्पण कर किया. बरवाडीह, लाठाटांड, दलदली, बेहचियां, बीबीएम कन्या उच्च विद्यालय के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. सभी ने टुसु गीत प्रस्तुत कर पौराणिक परंपरा की याद दिलाई.
बरवाडीह की शालू कुमारी दल ने प्रथम, बेहचियां के पूजा कुमारी दल ने द्वितीय , एवं दलदली के शांति कुमारी दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बीबीएम कन्या उच्च विद्यालय के रेनू कुमारी व लाठाटांड के पूनम,व डोली को भी आयोजक ने सम्मानित किया. आगंतुक अतिथियों ने आयोजक शंकर किशोर महतो को सराहना किया.
मौके पर हिरा लाल महतो, हलघर महतो, नरेश महतो, इम्तियाज अहसन, ब्यास राय, मनसा राम मुर्मू, रबिन्द्र चंद्र दे, गिरधारी महतो, जीतेन्द्र महतो, चुन्नी लाल अग्रवाल, नारायण महतो, मुकेश महतो, हीरालाल महतो, शंकर महतो आदि शामिल थे.