शराबबंदी से बिहार में बदले हालात : श्रवण कुमार

धनाब्द :  संगठन विस्तार को लेकर धनबाद पहुंचे बिहार सरकार में संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने धनबाद परिषदन में पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबंदी से महिलाओ में खासा उत्साह है.

शराब पीने पिलाने से उन महिलाओ की रोजी रोटी छीनी जा रही थी पर आज परिस्थित बदली है और महिलाओ का घर परिवार बसने लगा है. उन्होने कहा शराब बंद होने से बिहार में अपराध का ग्राफ घटा है.

गोपालगंज की घटना को श्रवण कुमार ने दुखद बताया साथ ही कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच में जुटी है और जो भी दोषी है वे कहीं से भी बक्से नही जायेंगे.

उन्होने यह भी कहा कि गोपालगंज की घटना के लिए वैसे असमाजिक तत्व जिम्मेवार है जिनका नाता शराब कारोबार से रहा होगा

Web Title : THINGS TURN PROHIBITION IN BIHAR: SHRAVAN KUMAR