दो गुटों में भिड़ंत, एक घायल

झरिया : झरियाके चौथाईकुल्ही में दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें एक घायल भी हुआ. घायल ने झरिया थाना में शिकायत भी दी है. बताते हैं कि चौथाईकुल्ही निवासी राकेश बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान कृष्णा साव की पुत्री को धक्का लग गया. राकेश से बकझक शुरू हो गई. राकेश ने घर जाकर कृष्णा साव की पिटाई कर दी. पिटाई में कृष्णा साव का सिर फट गया. घायलावस्था में कृष्णा साव झरिया थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दी.

Web Title : TWO GROUPS CLASH ONE INJURED