शिक्षक के घर से डेढ़ लाख की चोरी

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा बाइपास रोड के श्याम सिंह क्लीनिक के समीप स्थित कालोनी में बीती रात मदन मोहन पाठक के आवास की खिड़की को चोरों ने स्क्रू से खोलकर 1.5 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने कीमती आभूषण, कपड़ा, स्कूल के कागजात, लड़की का प्रमाणपत्र, दो भर सोना, कान की बाली, गले का हार, मंगलसूत्र आदि कीमती संपत्ति चोरी कर ली.

भुक्तभोगी मदन मोहन पाठक एक सरकारी शिक्षक हैं, जो निरसा प्रखंड के विरसिंगपुर मध्य विद्यालय में पढ़ाते हैं. वह रात्रि करीब 11 बजे पूरे परिवार के साथ खाना खाकर सो गए. सुबह 4:00 बजे जब उनकी नींद खुली, तो देखा कि खिड़की का रड निकाला हुआ है. घर के अंदर घुसने पर देखा कि चोरों ने कमरे से सभी सामान की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही लोग जुट गए और घर पर लोगों की भीड़ लग गई. मदन मोहन पाठक ने बताया कि घर में रखे तीन अटैची, बक्से में रखी कीमती साड़ी थी.

 

Web Title : THEFT 1.5 LAKHS FROM TEACHERS HOUSE