कपड़ा व्यवसायी से लूट, प्राथमिकी दर्ज

निरसा : निरसा थानाक्षेत्र के मुगमा बाईपास जीटी रोड पर दिनदहाड़े बुधवार को हथियार से लैस लुटेरों ने कपड़ा व्यवसायी सनोज कुमार से 1.5 लाख रुपए लूट लिए. अपराधियों ने रिवाल्वर की बट से मारकर सनोज कुमार को घायल कर दिया. जबकि साथ चल रहे विक्की वर्णवाल को अपने कब्जे में ले लिया.

हथियारबंद लुटेरे बाइक पर सवार होकर मुगमा बाईपास जीटी रोड पर खड़े थे, जैसे ही बाईपास जीटी रोड पर सनोज कुमार पहुंचा, लुटेरों ने सनोज कुमार के सिर पर रिवाल्वर की बट से मार कर घायल कर दिया और बैग में रखे 1.5 लाख रुपए लेकर भाग निकले. सनोज मोटरसाइकिल से तगादा कर निरसा से वापस आसनसोल जा रहे थे. सनोज ने निरसा थाने में लिखित शिकायत की है.

 

Web Title : CLOTH MERCHANT ROBBED FIR LOGGED