यज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड के अंतगर्त दामकाड़ा-बरवा पंचायत के पांडेयबरवा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 151 कुवांरी कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई.

कलश यात्रा पांडेय बरवा स्थित यज्ञ मंडप परिसर से निकलकर कृशि बाजार, बजरंग बिहार कालोनी, विज्ञान बिहार कालोनी, हवाई-अड्डा, मेमको मोड़, धैया होते हुए रानी तालाब पहुंचा. जहां आचार्य सोनू पांडेय एवं अमित पांडेय ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर कलश में जल भरवाया.

कलश यात्रा पुनः नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पहुंचा. जहां मां के जयकारे के बीच कलश को यज्ञ मंडप स्थापित किया गया.

यज्ञ में यजमान के रूप में शिवलाल महतो एवं उनकी धर्मपत्नी रेश्मी देवी व मनोज पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी है. यज्ञ में रोजाना रात्री को ष्याम गोपाल जी महाराज वृंदावन निवासी द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम है. यज्ञ सफल बनाने यज्ञ समिति पांडेय बरवा एवं समस्त ग्राम वासियों का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : VASE MARCH OF SRI SRI MAHARUDRA YAGAY