ग्रामीणों ने की ट्रांसफर्मर लगाने की मांग

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के लतवेधी बरवाडीह एवं खंडेरी गांव का ट्रांसफर्मर जल जाने से दो हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. इन दोनो गांवों में लगा 63 केवीए का ट्रांसफर्मर दो सप्ताह पहले ही जल गया है. बताया जाता है, कि पानी के साथ बिजली कड़कने से ट्रांसफर्मर जल गया था.

इससे दास टोला, चैधरी टोला, कुम्हार टोला, आदिवासी टोला, रजवार टोला के लोगो को काफी परेषानी हो रही है. घरों में पंखा नहीं चलने से मच्छरों का प्रकोप और बढ़ गया है. इसको लेकर पिछले दिनों दर्जनों युवक बरवाअड्डा स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे और शीघ्र नया ट्रांसफर्मर लगाने की मांग की.

इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि लतवेधी बरवाडीह में ट्रांसफर्मर जलने की सूचना नहीं मिली है. खंडेरी में जलने की सूचना है. लेकिन पता लगाकर दोनो जगह एक सप्ताह अंदर नया ट्रांसफर्मर लगा दिया जायेगा. इधर गांव के युवक सुनील चौधरी, पंचानन ठाकुर, संजय रजवार, धीरेन्द्र कुम्हार, दीपक कुम्हार, ललन चौधरी, तिजन कुम्हार आदि ने शीघ्र नया ट्रांसफर्मर लगाने की मांग की है.

Web Title : VILLAGERS DEMANDED THE IMPOSITION TRONSFARMER