रास्ते को लेकर एसडीओ से मिले ग्रामीण

धनबाद : विश्व विख्यात ईंधन अनुसंधान केंद्र सिम्फ़र केंद्र स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के ग्रामीणो ने वर्षो से चले आ रहे सड़क मार्ग को बंद किये जाने के विरोध में आज कृष्णा नगर के रैयत व ग्रामीण उक्त मार्ग को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर आज धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया से मिले और अपनी व्यथा बताई.

वही इस ग्रामीणो के प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रही भाजपा नेत्री सह समाजसेवी ने सिम्फ़र के तत्कालीन निदेशक पर हिटलरशाही का आरोप लगाते हुए कहा की सिम्फ़र के निदेशक मानवीयता को भूल कर सड़कको बंद कर दिया है.

जबकि वही के ग्रामीणो ने अपनी जमीन देश के उत्थान में सहायक इस संस्था को औने- पौने दाम पर बेच दिया था, पूर्व निदेशक अमलेन्दु सिन्हा ने भी इस मार्ग को ग्रामीणो के सहायता हेतु छोड़ देने का वषो पूर्व निर्देश जारी किया था.

बावजूद इसके तत्कालीन निदेशक तानाशाही रवैया अपनाये हुए है, इसी क्रम में आज धनबाद एसडीओ से वार्ता कर उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है और एसडीओ भी इस मुद्दे पर उचित नतीजा निकालने का भरोसा दिया है.

Web Title : VILLAGERS MET WITH SDO FOR WALKWAY