किया गया श्रवण यंत्र का वितरण

धनबाद : सर्व शिक्षा अभियान झारखण्ड शिक्षा परियोजना एवं एल्प्स इण्डिया न्यू दिल्ली के सौजन्य से आज धनबाद के भिश्तीपाड़ा स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में श्रवण बाधित बच्चों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के हेतु निःशुल्क जाँच शिविर शह वितरण शिविर का आयोजन किया गया.

इस दौरान सैकड़ों बच्चों को जाँच कर श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. प्रखंड संसाधन केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने कहा आज से इस शिविर की धनबाद में शुरुआत गयी है, लेकिन अगले नौ दिनों
तक यह शिविर धनबाद के प्रत्येक प्रखंडो में चलेगा.

डॉक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने श्रवण बाधित बच्चो से अपील की है की वे अपने अपने प्रखंडो में जाकर इस शिविर का लाभ अवश्य उठायें.

Web Title : AUDIOPHONE DISTRIBUTED AMOUNG HEARING IMPAIRED CHILDREN