Nagar Nigam Election : ईवीएम से होगा चुनाव

धनबाद : पहली बार निगम का चुनाव ईवीएम से होगा. जिला निर्वाचन विभाग के मुताबिक मतदान के लिए ईवीएम की व्यवस्था कर ली गई है.

निगम चुनाव में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 923 है. जिसमें 1846 ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी.

जिला प्रशासन आवश्यक ईवीएम की संख्या 1846 ईवीएम से 10 फीसदी ईवीएम जिला प्रशासन तैयार रखा है.

अगर इससे अधिक ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी तो यह निर्वाचन विभाग के पास उपलब्ध है.

16 बूथ अतिसंवेदनशील, 742 बूथ संवेदनशील और 165 बूथ सामान्य चिह्नित किए गए हैं.

इस चुनाव में 5339 सुरक्षा कर्मियों को लगाया जाएगा.

Web Title : VOTING IN DHANBAD NAGAR NIGAM ELECTION BY EVM