प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव लिंग का नगर भ्रमण

राजगंज : राजगंज के दलदली में गुरुवार को शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बनारस से लाये गए शिव लिंग का नगर भ्रमण कराया गया.

इस दौरान गाव के सेकड़ो ग्रामीण भगवान भोले का जयकारे लगाते हुए पुरे क्षेत्र का भ्रमण किये. इस दौरान पूरा क्षेत्र जयकारे से भक्तिमय हो उठा.

खासकर महिलाओ और युवतियों में इस दौरान खासा उत्साह देखने को मिला.

सभी पारम्परिक ढोल नगाड़ो के धुन में थिरकते हुए दिखे. शिवलिंग का नगर भ्रमण काफी लम्बा था इस दौरा श्रद्धालु कतारबद्ध होकर झूमते हुए मंदिर की और आगे बढ़ रहे थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतेन्द्र नाथ चैधरी, शिवपूजन शर्मा, प्रवीण चैधरी, भरत रजवार, व्यास चैधरी, लाल रजवार, दुर्गा प्रसाद दसौंधी, मोहन लाल महतो, इन्द्र रजवार, तपन, विश्वनाथ, घनश्याम, अर्जुन, अल्कु, बासु रजवार सहित सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.

Web Title : SHIVA LINGA TOURS RAJGANJ