शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 201 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

निरसा : निरसा के बेलकुपा गाँव में मंगलवार को नवनिर्मित सार्वजनिक शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गाँव के 201 कन्याओं ने गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली.

कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए खुदिया नदी में कलश में जल भर पुरे बिधिबिधान से मंदिर परिसर पहुंची.

प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में लगे पुजारी मधु बनर्जी व नारायण चक्रबर्ती ने मत्रोचारण के साथ मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा करवाई.

उक्त अवसर पर मंदिर परिसर में अखंड हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया तथा विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गयी है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में गाँव के सभी लोगो की भूमिका रही.

Web Title : KALASH SHOBHA YATRA FOR SHIV MANDIR AT NIRSA